पुलिस ने लूट की कई वारदातों में मोबाईल वाहन सोने-चांदी के जेवरात सहित आरोपियों से साढ़े चार लाख का सामान जब्त किया।

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट


भोपाल, एमपी। आरोपी, इंदौर से 2 मो.सा. चोरी कर 3 मोबाईल छिनकर भोपाल में बेचने की फिराक में थे कि तभी दबोच लिये गये। जिनसे भोपाल की 1 नकबजनी सहित 8 मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं का हुआ खुलासा। आरोपी भोपाल एवं इदौर में देते थे घटनाओं को अंजाम। पेंटर बनकर करते थे एरिया की रैकी। दोनो आरोपी मंहगे शौक पूरा करने, देते थे घटना को अंजाम। दोनो आरोपी पर हैं चोरी, नकबजनी, लूट, आर्म्स एक्ट तथा मारपीट के अपराधिक रिकार्ड।

पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व मे गठित टीम ने 2 शातिर नकबजनो से चोरी की मो.सा. व 11 चोरी व लूट के मोबाईल सहित कुल 14 घटनाओं का खुलासा करते हुये लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये का सामान बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी पुताई का काम करते हैं। मुखबिर की सूचना पर एक निजी स्कूल के सामने अयोध्या नगर भोपाल पहुचे जहां दो लडके एक बिना नम्बर की मोटर सायकल व एक सफेद रंग की स्कूटी पर बैठे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे उन्हें घेराबंदी कर पकडा गया पूछताछ करने पर एक की उम्र-20 साल तथा दूसरे की उम्र 26 साल दोनों आरोपी पिपलानी भोपाल के रहने वाले हैं। एक आरोपी से उसके हाथ मे रखे हुये मोबाईल के बारे मे पूछताछ करने पर पता चला कि गई यह मोबाईल उसने 10-15 दिन पहले बस मे से एक व्यक्ति की जेब से चोरी किया था। उसके साथ उसका दोस्त भी था तलाशी लेने पर उसके पास से एक और अन्य कम्पनी का मोबाईल मिला जो उसने बारे मे उससे पूछताछ की गई, जिसने अयोध्यानगर चौराहा के पास से चुराना स्वीकार किया।

साथ ही मोटर साईकिल व स्कूटी के बारे मे पूछताछ करने पर बताया कि करोल बाग कालोनी इन्दौर से चुराया है स्कूटी की डिग्गी की तलाशी ली गई तो स्कूटी की डिग्गी से ग्यारह अलग अलग कम्पनी के मोबाईल जिनमें कुछ महँगे फोन भी थे। इन मोबाईलो के बारे मे दोनो से पूछने पर बताया कि उन्होने ये इंदौर से 3 मोबाइल तथा भोपाल की अलग अलग जगह से 8 मोबाइल चुराना छीनना बताया। इसके बाद पुलिस ने अन्य प्रकरण के बारे में पुछताछ करने पर आरोपियों के पास से डेड़ माह पहले अयोध्यानगर में हुई लूट के सोने चांदी के आभूषण बरामद किये। इस तरह दोनो आरोपियों से कुल 14 घटनाओं का खुलासा कर लगभग कुल 4,50,000 रुपये का चोरी का सामान बरामद किया गया।