रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
सूत्रों के अनुसार 3 सितम्बर को पुलिस को चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्टाफ के साथ राज्य संग्रहालय पहुंचे, वहां पर दो कमरों के ताले टुटे हुये मिले जिनमें रखे सोने- चांदी के पुरातत्व आभूषण व सिक्के एवं अन्य सामग्री रखी थी।संग्रहालय के कर्मचारी द्वारा बताया गया कि रविवार को शाम को संग्रहालय बंद किया था एवं संग्रहालय का सोमवार को अवकाश होने से बंद रहता है संग्रहालय के अंदर सभी रूम मे ताला लगा दिया जाता है एवं शील बंद कर दिया जाता है । निर्धारित प्रकिया के आधारा पर सभी निकासी गेट पर नाका बंद कराया गया। संग्राहलय में तलाशी की गई । डाग स्काट मौके पर पुहँचकर घटना स्थल का मुआयना किया। तलाशी में आरोपी घायल अवस्था में मिला जो कि 25 फीट की दीवार चढने में असमर्थ रहा । उससे पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी गया बिहार का रहने वाला है । उसके पास से एक थैला मिला जिसमें राज्य संग्रहालय से चोरी गये सोने-चांदी के आभूषण व सिक्के एवं अन्य सामग्री मिली जिनकी कीमत करीबन 12 से 15 करोड की होगी । आरोपी से सोने व अन्य धातु के सिक्के जो गुप्त काल से मुगल काल के समयावधि के छोटे बडे कुल 98 सिक्के, चाँदी के छोटे बडे कुल 75 सिक्के, ताँबे के छेट बडे कुल 38 सिक्के, एक सोने का मेडल व 12 मिश्रित धातु के छोटे बडे मैडल, रायल गैलरी के चाँदी व मिश्रित धातु के बेशकीमती सामग्री जप्त की गई। 49 वर्षीय आरोपी ने बताया कि उसने रविवार को दोपहर को टिकिट लेकर राज्य संग्रहालय के अंदर प्रवेश किया था बाद वह सिडियों के नीचे छिप गया था कुछ घंटो बाद संग्रहालय का ताला लग गया था, तभी उसने बाहर देखा तो बाहर होमगार्ड,की गार्ड एवं प्रायवेट गार्ड भी घूम रहे थे फिर उसने लगभग 25 फीट की दीवार कूदने का प्रयास किया जिसे वह कूदने मे असमर्थ रहा । आरोपी के पास से एक लोहे की छड एक तरफ नुकीली व दूसरी तरफ पैनी होकर कटी हुई थी, एक लोहा काटने की आरी की फनल पत्ती, एक नट खोलने वाला पाना, एक काले रंग की रस्सी, गल्वस, नकाब आदि सामग्री मिली है ।
श्यामला हिल्स स्थित राज्य संग्राहलय में हुई 15 करोड़ की चोरी का पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर किया खुलासा
कलेक्टर ने निक्षय मित्र बनकर पाँच टीबी मरीज गोद लिए, कोई भी नागरिक निक्षय मित्र बनकर पोषण सहायता से जुड़ सकता है
January 14, 2025
No Comments
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस पर की थी फायरिंग
January 12, 2025
No Comments
जानिए पैकिंग वाले पानी की बोतल पर लिखी एक्सपायरी डेट का सच,बोतलबंद पानी को कितने समय तक रखें सुरक्षित ?
January 12, 2025
No Comments
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पशुपालन,उच्च शिक्षा, वन और जनजातीय कार्य विभागों की राजभवन में समीक्षा बैठक की
January 10, 2025
No Comments
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद
January 9, 2025
No Comments