इलाहाबाद लोकसभा मे लगभग 1833 बूथो पर समूहो के साथ होगे आयोजन
प्रयागराज,यूपी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने रविवार 18 जून 2023 को सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित करेगें।
दरअसल इलाहाबाद लोकसभा के मन के बात के संयोजक भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया की इस बार यमुनापार जिला के 1433 बूथो व शहर दक्षिणी के लगभग 400 बूथो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 102 वाँ संस्करण का आयोजन किया जाएगा। जिसमे बूथ समितियो संग आमनागरिको की भी सहभागिता होगी। उसके बाद प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे केन्द्र सरकार के सफलतम् 9 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण तहत पूर्ण होने और घर-घर सम्पर्क के योजना के तहत बैठक होगी। इस संदर्भ में जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने सभी जनप्रतिनिधियो जिला-मंडल, मोर्चा,प्रकोष्ठ,विभाग के कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो को अपने-अपने बूथो पर उपस्थित रहकर मन की बात सुनते की रूपरेखा तैयार कर लिया है।
वही जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर माह के आखिरी रविवार को देशवासियों से मन की बात करते थे। लेकिन इस बार अमेरिकी दौरे के कारण यह कार्यक्रम पहले ही आकाशवाणी और विभिन्न चैनलो के माध्यम से प्रसारित होगा।