अयोध्या, यूपी। अयोध्या पहुँचे प्रमुख सचिव परिवहन एवं महानिदेशक उपाम एल0 वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में जनसमस्याओं जनशिकायतों के प्रभावी निस्तारण, विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं, विभागीय लक्ष्यों एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं और सड़क सुरक्षा के सम्बंध में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी। इस दौरान प्रमुख सचिव ने सर्वप्रथम जनशिकायतों के निस्तारण की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिये कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण किया जाय।
समीक्षा बैठक करने के बाद एल0 वेंकटेश्वर लू ने कहा कि सीएम योगी के निर्देश पर अयोध्या में समीक्षा बैठक की गईं।वही अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। परिवहन पार्किंग के लिए सरकार व्यवस्था कर रही है। शहर के बाहरी हिस्सों में भारी वाहनों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी।
वही कहा कि लखनऊ हाईवे, रायबरेली हाईवे, प्रयागराज हाईवे व गोरखपुर हाईवे पर पार्किंग बनाई जाएगी, भारी वाहनों से आने वाले श्रद्धालु पार्किंग में उतरेंगे औऱ, बाहरी पार्किंग से ई रिक्शा व ऑटो से शहर के अंदर आएंगे, शहर के अंदर भी ऑटो और ई रिक्शा के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। तो वही सड़क दुर्घटना रोकने के लिए स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, सड़क के किनारे व्यवस्थित पटरी ना होने से होती है दुर्घटनाएं, सड़क किनारे व्यवस्थित पटरी बनाने के निर्देश, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है, बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर सीएम योगी के निर्देश पर अयोध्या में व्यवस्थाएं बढ़ाई जा रही है।