रेडियंस पार्क मे हुई समीक्षा बैठक मे आप पार्टी यूपी के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने की घोषणा।
रामपुर,यूपी। रामपुर नगर पालिका चेयरपर्सन के मीडिया प्रभारी सय्यद फैसल हसन को एक और मिली बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बाद मे ज़िला उपाध्यक्ष बनने पर सय्यद फैसल हसन को फूल माला पहनाकर मुबारकबाद दी।
उन्होंने कहा कि यूपी मे संगठन मज़बूत करना है संगठन कि मज़बूती ही हमारा लक्ष्य है जैसे ही हमने निकाय चुनाव मे जीत हासिल कि है वैसे ही 2027 मे विधानसभा चुनाव जीतेंगे और सरकार बनाएगे जैसे दिल्ली साफ कि है वैसे ही यूपी साफ करेंगे आम आदमी कि सरकार बनाएगे।
इस मौके पर नगर पालिका चेयरपर्सन पति मामून शाह खान, ज़िला उपाध्यक्ष बनने वालो मे एजाज़ हुसैन खान, शैज़ी सैफी, अदील मिया मौजूद रहे।