कानपुर देहात, यूपी। जनपद कानपुर देहात पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई। जब पेट्रोलियम पदार्थों के अवैध कारोबार के गोरख धंधे का भंडाफोड़ कर दिया और एक अभियुक्त पुलिस के हत्थे लग गया। पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रमों मे भरे पेट्रोलियम पदार्थ को बरामद किया है। साथ ही पेट्रोलियम पदार्थ को निकालने के लिए प्रयोग होने वाले संसाधनों को भी बरामद किया। वही दो पेट्रोलियम पदार्थों के टैंकरों को सीज कर दिया है।
दरअसल जनपद कानपुर देहात में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई। पुलिस ने पेट्रोलियम पदार्थों का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। वहीं पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके पास से भारी मात्रा में ड्रमों में भरे पेट्रोलियम पदार्थ बरामद किए हैं। वही दो टैंकर ही सीज किए है।
पुलिस अधिकारियों की माने तो रनियां थाना क्षेत्र के कस्बा रनियां मे पेट्रोलियम पदार्थों के अवैध कारोबार की सूचना पर पुलिस ने छापे मारी की जिसमे एक अभियुक्त गजनेर के कुरवा खुर्द गांव का कमलेश कुमार पुलिस के हत्थे लग गया। साथ ही पुलिस को दो ड्रमों मे भरे करीब 1480 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ, कीप, नोजल और पाइप बरामद किया। साथ ही पुलिस ने दो टैंकर को सीज कर दिया। वही पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।