त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
कुलपति ने किया मुक्त विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण
Prayagraj,up: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कड़ाके की ठंड में उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र हमें शक्ति प्रदान करता है। संविधान ने हमें यह अधिकार दिया है। हम नेताओं को चुनते हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का चुनाव करते हैं। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना पड़ेगा तथा अपनी जिम्मेदारियों को पहचानना होगा। बार-बार यह सोचना पड़ेगा कि हम देश के विकास के लिए क्या कर सकते हैं। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि समाज में बहुत सी समस्याएं हैं।
विश्वविद्यालय स्तर पर हमको यह प्रयास करना चाहिए कि हम अधिक से अधिक लोगों को शिक्षा प्रदान कर सकें तथा अन्य सामाजिक समस्याओं को दूर करने में भी हमें अपना योगदान देना पड़ेगा। हम सभी को ध्यान रखना होगा कि आने वाली पीढ़ी को बेहतर समाज एवं अच्छा जीवन प्राप्त हो सके। प्रोफेसर सिंह ने संकल्प दिलाया कि समता, समानता और समावेशी भारत को बनाने में मदद करेंगे और सब मिलकर एक साथ एकजुट होकर इस देश को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर देश को स्वतंत्रता दिलाने एवं संविधान लागू कराने में अग्रणी महान विभूतियों का स्मरण किया। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि विकसित भारत को तैयार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें जिससे वह 2047 में विकसित भारत को देखने के सपने को साकार कर सकेंगे।
इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, सभी विद्या शाखाओं के निदेशक, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।