प्रयागराज मंडल में एक दिन में टिकट चेकिंग आय से रु 41,95,450/- का राजस्व।

Prayagraj,up: प्रयागराज मंडल में सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मण्डल टिकट रहित और अनियमित यात्री पर अंकुश लगाने के लिए सभी स्टेशनों पर तथा मंडल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में टिकट चेकिंग किया जाता है।

बिना टिकट तथा अनियमित यात्रियों की वजह से गाडियों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है। जिससे आरक्षित टिकट यात्रियों को चढ़ने- उतरने तथा अपनी सीट पर बैठने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस प्रकार ऐन्यमित टिकट पर यात्रा करने वालों के खिलाफ मंडल द्वारा सतत चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है।

27 जुलाई को चलाये गए चेकिंग अभियान में मंडल द्वारा अभी तक का एक दिन का सर्वाधिक आय अर्जित किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला के मार्गदर्शन में तथा सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार के नेतृत्व में प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशन एवं स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों पर चलाये गए टिकट चेकिंग अभियान में कुल 5,280 बिना टिकट एवं अनियमित यात्रियों पकड़े गए जिनसे रु 41,95,450/- जुर्माना स्वरूप वसूल किया गया, यह मंडल द्वारा एक दिन का अब तक का सर्वाधिक टिकट चेकिंग आय है।