रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने पन्द्रह लोगो को दिया वोकेशनल अवार्ड्स।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज,यूपी। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने पन्द्रह सरकारी और गैर सरकारी विभाग के पन्द्रह कर्मचारियों को उनके सेवाकार्य के लिए वोकेशनल अवार्ड्स से सम्मानित किया। अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष क्लब द्वारा ऐसे लोगो को अवार्ड्स दिया जाता है जो लंबे समय से पूरी कर्मठता और ईमानदारी के साथ अपना कार्य करते है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी आई जी, सी आर पी एफ प्रखर त्रिपाठी द्वारा सभी कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान दिया गया। इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष रितेश सिंह, रोटेरियन सुमित अग्रवाल, एस के जैकब, सन्दीप जैन, डॉक्टर नेहा दुआ ओहरी, अजय शर्मा, ज्योति सिंह, पारुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।