दिबियापुर,औरैया(यूपी)। नगर पंचायत दिबियापुर के नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर पंचायत कार्यालय दिबियापुर पहुंचकर नगर पंचायत दिबियापुर में पिछले कार्यकाल में हुई अनियमितताओं, सरकारी धन की लूट, मानक व गुणवत्ता विहीन कराए गए कार्यों की जांच कराए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में की गई मांगों के संदर्भ में नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा मनमाने तरीके से अपने चहेतों को टेंडर दिए गए, शीघ्र जांच समिति गठित न होने की स्थिति में 11 जुलाई 2023 को नगर पंचायत कार्यालय दिबियापुर पर सत्याग्रह किया जाएगा।
ज्ञापन देते समय महेश चंद्रपांडे राम नाथ त्रिपाठी विनय शर्मा सुभाष चंद्र जगदीश सिंह पाल पंडित रमाकांत शर्मा शिव शरण शर्मा पंकज कुमार तिवारी देवेंद्र तिवारी ठाकुर सत्यभान सिंह सचिन पांडे शिवम कुमार सचिन तिवारी अंकुर तिवारी कन्हैया लाल द्विवेदी प्रमोद कुमार शुक्ला पुष्कर शुक्ला गिरीश चंद तिवारी पीएस सिंह अवनीश कुमार शिवम शुक्ला आर पी सिंह एसएन तिवारी अतुल दुबे स्पर्श जैन कृष्णकांत सचिन दुबे आर एस अग्रवाल अवधेश कुमार शुक्ल सहित कई लोग उपस्थित रहे।