जैसलमेर, राजस्थान। आज से शारदीय नवरात्र का आगाज हो चुका है। 9 दिनों तक चलने वाले इस नवरात्रि को लेकर देश भर में उल्लास का माहौल है। ऐसे मे सरहदी जिले जैसलमेर में भी नवरात्रि की धूम नजर आ रही है।
इस दौरान नवरात्रि में माँ दुर्गा की पूजा सामग्री से बाजार सज-धज के तैयार है। फूल माला, प्रसाद,चुन्नी,माता के कपड़े सहित अन्य जरूरी सामानों की दुकाने सज चुकी है वही भक्त भारी संख्या में पूजन सामग्रियों की खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं।
वहीं एक तरफ साल भर इस त्योहार का इंतजार करने वाले मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को तैयार कर भक्तों के लिए बाजार में ला चुके हैं।
जैसलमेर भर में जहां नवरात्रि के अवसर पर मंदिरों के साथ ही पंडालो और घर-घर तक मां दुर्गा की पूजा होगी ऐसे में देवी भक्ति इन मूर्तिकारों के पास पहुंच रहे हैं और मां दुर्गा की मूर्तियां खरीद रहे हैं। मां दुर्गा के साथ ही भगवान गणेश की मूर्तियां भी सज-धज कर तैयार है और भक्त भी बिना भाव-ताव किए दिल खोलकर खरीदारी कर रहे है और मां दुर्गा को अपने साथ ले जा रहे हैं।