प्रयागराज, यूपी। शुआट्स के एथेलिंड कॉलेज ऑफ कम्युनिटी साइंस के टेक्सटाइल एंड डिजाइनिंग एवं फैमली रिसोर्स मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर साइंसेस विभाग में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. गौतम घोस, फैकल्टी डीन, एग्रीकल्चर ने किया। प्रदर्शनी का आयोजन एकता शर्मा, एसोसिएट प्रो एवम हेड डिपार्टमेंट ऑफ टेक्सटाइल एवम अपैरल डिजाइनिंग, डा निशा चाको,असिस्टेंट प्रो तथा हेड डिपार्टमेंट ऑफ फैमली रिसोर्स मैनेजमेंट के संरछड़ में किया गया।
प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के हस्तनिर्मित उत्पादों जैसे बांधनी सारी, बलॉक तथा स्क्रीन प्रिंटेड चादरों,कुशन कवर , टोट बैग, पाउचेज,हाथ की कढ़ाई से बनी कुर्ती,दुप्पटे,वाल पैनल तथा हेयर एक्सेसरीज आदि प्रदर्शित किए गए जो की सेल के लिए भी उपलब्ध है।इसके अलावा कुछ गृह सज्जा उत्पाद हस्त निर्मित मचिया ,हस्तनिर्मित साबुन ,आचार ,चाय मसाला,मल्टीग्रेन आटा , मिलेट आटा जैसी अन्य उत्पाद भी उपलब्ध थे।
इस अवसर पर शुआत्स रजिस्ट्रार प्रो डा रानू प्रसाद ने भी वहा पहुंचकर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
प्रदर्शनी में दिव्यांग छात्रों के द्वारा निर्मित किए होम फर्निशिंग तथा अपैरल भी उपलब्ध थे।