स्पोर्ट्स हब का डीएम व चंदौली के एसपी ने फीताकाटकर किया शुभारम्भ।

भदोही,यूपी। जिलाधिकारी गौरांग राठी जनपद के 546 ग्राम सभाओं में जहां खेल मैदान बनाने को लेकर बीते दिन निर्देश दिया था, और लगभग ग्राम सभा में ग्राम प्रधान द्वारा युवाओं के प्रतिभा को निखारने के लिए खेल मैदान बनकर तैयार भी कर दिया गया, तो वही आज कर्मचारियों अधिकारियों के लिए जिला मुख्यालय सरपतहा मे पुलिस अधीक्षक आवास के बगल में स्पोर्ट हब का जिला अधिकारी गौरांग राठी एवं चंदौली के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने विधि विधान से पूजन अर्चन करने के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया।

बता दे कि जनपद के सरपतहाँ पुलिस अधीक्षक आवास के पास बनाये गए स्पोर्ट्स हब का आज देर शाम को भदोही डीएम गौरांग राठी, सीडीओ यसवंत कुमार सिंह व पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। स्पोर्ट्स हब के निर्माण का कार्य भदोही में कार्यरत रहे पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के प्रयास से शुरू करवाया गया था।भदोही के पूर्व एसपी व चंदौली के वर्तमान एसपी डॉ अनिल कुमार आज देर शाम को शुभारम्भ कार्यक्रम में पहुंचे जिसके बाद स्पोर्ट्स हब का फीताकाटर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सपोर्ट हब से हमारे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी स्वस्थ रहेंगे और स्वस्थ रहने पर तेजी के साथ विकास कार्यों में अपना अहम भूमिका निभाएंगे जिसको लेकर इस सपोर्ट हब का हमारे द्वारा भदोही जनपद में रहने के दौरान निर्माण कार्य शुरू किया गया था आज निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद उद्घाटन के समय हमें आमंत्रित किया गया जिससे मैं गौरवांवित महसूस कर रहा हूं।

युवाओं के लिए ग्राम सभाओं में भी निर्माण कराया गया है खेल मैदान – डीएम

भदोही जनपद के जिलाधिकारी जहां विकास कार्यों में जनपद को आगे बढ़ाने में अपना पूरा मेहनत झोंक दिया है तो वही जनपद के युवाओं के लिए ग्राम सभाओं में खेल मैदान का निर्माण भी कराया है। खेल मैदान के निर्माण होने के बाद गांव की प्रतिभा तेजी के साथ निकलेगी और यही युवा जनपद का नाम रोशन करेंगे।

जनपद के तीन युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का कर रहे प्रतिनिधित्व

भदोही जनपद जहां कालीन से विश्व विख्यात है तो वहीं अब खेल कूद के मामले में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद के युवा नाम रोशन कर रहे हैं। जिसमें सुरीयावाँ निवासी यशस्वी जायसवाल भारती क्रिकेट टीम में शामिल होकर जनपद का नाम रोशन किया तो वही चौरी के शिवम दुबे भी भारतीय क्रिकेट में शामिल होकर जनपद का गौरव बढ़ाने का काम किया। यही नहीं गोपीगंज क्षेत्र के होलपुर गांव निवासी रिंकू सिंह उर्फ वीर महान ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए जनपद का मान बढ़ाने का काम किया। भदोही जनपद को हर क्षेत्र में बढ़ाने का काम जिला अधिकारी ठान लिए हैं। जिसका जनपद वासियों द्वारा जिला अधिकारी के कार्यों की खूब सराहना की जा रही है।