टमाटर मूल्यवृद्धि को लेकर सपा के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने जताया अनोखा विरोध।

अयोध्या,यूपी। बेतहाशा टमाटर मूल्यवृद्धि को लेकर सपा के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने जताया अनोखा विरोध। टमाटर राजा की उतारी उतारकर बेतहाशा मूल्यवृद्धि पर जताया विरोध।

दरअसल विधानसभा बीकापुर के पिपरी जलालपुर निषाद बस्ती के पास गरीब ग्रामीणों के साथ टमाटर की आरती उतारते हुए पंडित समरजीत ने कहा की जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई तब से केवल चौतरफा बेतहाशा महंगाई बढ़ा बढ़ा कर गरीब जनता को भुखमरी की कगार पर पहुंचाने का काम किया है। आज हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि जब उत्तर प्रदेश के किसान टमाटर की खेती करके टमाटर पैदा करते हैं तो वही टमाटर ₹2 किलो के भाव बिकता है। और आज जब टमाटर बाहर से मंगाया जाता है तो सरकार और व्यापारियों की मिलीभगत से टमाटर का भाव ₹100 किलो के ऊपर बिक रहा है यह सरकार केवल जनता को लूट कर व्यापारियों को मालामाल करने का काम कर रही है। तथा मूल्य वृद्धि नियंत्रण करने में सरकार विफल हो गई है।