बदायूँ,यूपी। ज़िले के बिसौली तहसीलदार विजय कुमार के अर्दली विनीत कुमार ने गरीब किसान के गिरे हुए नकदी व जरूरी कागजात लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। तहसीलदार ने आधार कार्ड के पते पर किसान को तलाशा और अपने कार्यालय बुलाकर उसे नकदी व कागजात सौंपे। थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव नगला बारह निवासी किसान रमेश चंद्र चकबंदी के काम से तहसील परिसर आया था। इसी दौरान उसका पर्स तहसील में गिर गया।
वही तहसीलदार विजय कुमार के अर्दली विनीत को उक्त पर्स मिला तो उसमें तीन हजार आठ सौ नब्बे रुपए, आधार कार्ड व चकबंदी के जरूरी कागजात थे। विनीत ने ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त पर्स तहसीलदार को सौंप दिया। तहसीलदार ने आधार कार्ड के पते पर रमेश चंद्र से सम्पर्क साधकर कार्यालय बुला लिया। गरीब किसान को जब खोई हुई नकदी व कागजात वापस मिले तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था। सभी लोग अर्दली विनीत की ईमानदारी की मिसाल को दाद देते नजर आए।