लोक सेवा आयोग अभ्यर्थियों का आंदोलन आज बारहवें दिन भी जारी है।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Prayagraj,up: यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगाते हुए, इसे रद्द किए जाने और नए सिरे से इम्तिहान कराए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का आंदोलन आज लगातार बारहवें दिन भी जारी है।

संगम नगरी प्रयागराज में आज भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर पर डटे हुए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने आज लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर की सड़क को भी जाम कर रखा है। नाराज अभ्यर्थी आयोग के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते हुए हंगामा कर रहे हैं। अभ्यर्थियों द्वारा सड़क को जाम किए जाने की वजह से पुलिस ने बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक को कुछ दूर पहले ही डायवर्ट कर दिया है। 11 फरवरी को हुई लिखित परीक्षा में पूरे प्रदेश में साढ़े छह लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे।