प्रयागराज में गुरु पूर्णिमा का पर्व पूरे आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया।

प्रयागराज, यूपी। प्रयागराज में गुरु पूर्णिमा का पर्व पूरे आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। संगम तट पर भी सुबह से स्नान-दान का सिलसिला चल रहा। गुरु पूर्णिमा के मौके मठ-मंदिरों को भव्य तरह से सजाया गया है।  वही बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने गुरुओं के दर्शन पूजन के लिए पहुंचे।

वही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे नरेंद्र गिरि की मृत्यु के बाद श्री बाघंबरी गद्दी मठ के मठाधीश बने श्री महंत 108 बलवीर गिरि महाराज की भी गुरु पूर्णिमा के दिन शिष्यों ने पूजा-अर्चना की। गुरु से हजारों संतों और अनुयायियों ने अल्लापुर मठ पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान वैदिक मंत्रों के बीच संत–महात्माओं ने विशेष पूजा-अर्चना की।

कैलाशवाशी महंत नरेंद्र गिरि के समाधि स्थल पर श्रद्धा के फूल चढ़ाए गए। विशेष पूजा की गई। श्री बाघंबरी गद्दी मठ को दुल्हन की तरह सजाया-संवारा गया। इसी तरह विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष आयोजन किए गए। अपने गुरुओं से लोगों ने आशीर्वाद लिए।