प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित कमेटी का भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

वरिष्ठ पत्रकार एल एन सिंह की रिपोर्ट

प्रतापगत, यूपी।  प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो के शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने शपथ दिलाई। साथ ही मंत्री ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते है उन्हें अपना कार्य ईमानदारी और निष्ठा के साथ करना चाहिए।

राज्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार सरकार और जनता के बीच कड़ी होते है वह जनता की समस्याओं को सरकार तक और सरकार में कार्यो को आम जनता तक पहुचाने का काम करते है साथ ही समाज को जागरूक करने का कार्य भी करते है। साथ ही जनपद के डीएम से प्रतापगढ़ प्रेस क्लब भवन के लिए जल्द जमीन चिन्हित कर आवंटित करवाने की बात कही और आश्वाशन दिए की कार्यालय बनने में जो भी सहयोग होगा शासन से दिलाया जाएगा।

 

प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष आदित्य मिश्रा ने कहा कि उनके नेतृत्व में प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के पत्रकार समाज हित मे बेहतर कार्य करने के साथ जनहित के मुद्दों को शासन-प्रशासन के संज्ञान में लाने का कार्य करेंगे। साथ ही अध्यक्ष आदित्य मिश्रा ने कहा कि समाज और देश के विकास में प्रेस मीडिया से जुड़े लोगों की भूमिका अहम होती है। मीडिया लोकतंत्र में चौथे स्तंभ के रूप में स्थापित है प्रतापगढ़ प्रेस क्लब पत्रकारिता ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेगी। कार्यक्रम में स्थाई अधिवक्ता भारत निर्वाचन आयोग जितेंद्र ओझा, राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकार गंगेश मिश्रा और सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, विश्वनाथ गंज विधायक जीत लाल पटेल, पूर्व विधायक धीरज ओझा, डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल तथा संरक्षक मंडल के सदस्य हरीश सैनी और राजीव पांडेय समेत प्रतापगढ़ के सभी सम्मानित पत्रकार बंधु मौजूद रहे।