रायबरेली, यूपी। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के 142 सांसदों के निलंबन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। संसद के भीतर सांसदों के विरोध के साथ साथ आज विपक्षी पार्टियों ने आज जिला स्तर पर मोर्चा खोल दिया है। रायबरेली में आज विपक्षी दलो ने कलेक्ट्रेट परिसर में केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन से पहले समाजवादी पार्टी ने पुलिस प्रशासन पर कलेक्ट्रेट न पहुँचने देने का आरोप लगाया और इसके विरोध में कलेक्ट्रेट गेट पर अपने दो विधायको के साथ धरने पर बैठ गए। समाजवादी पार्टी ने गेट पर ही सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस पार्टी ने भी कलेक्ट्रेट पहुँच कर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। विपक्ष के नेताओं का कहना है कि केंद सरकार बिना विपक्ष के संसद चला रहे और लगातार लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।