झाँसी,यूपी। झांसी में शराब जुआ के उधार रुपयों के बदले जर, जमीन तो दाव पर लगते देखे होंगे, लेकिन हम जो मामला आपको बताने जा रहे हैं, उसमें एक व्यक्ति ने अपनी जोरू को ही दाव पर लगा दिया।
पति से जिस्म का दांव लगता देख महिला पहुंची कोतवाली
दरअसल मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुआं गांव स्यावनी का है। जहां गाॅव की रहने वाली महिला ने गांव के दो दबंग किस्म के सूदखोर लोगो पर आरोप जङे है। महिला का आरोप है कि सूदखोर बड़े पैमाने पर जुआ खिलवा रहे है। साथ ही किराने की दुकांन की आड़ में अवैध रूप से मांस मदिरा का सेवन कराते है। जब नशा हो जाता है, तो एक हजार पर पचास रुपया रोज का ब्याज वसूलते है। जिससे दर्जनों परिवार तबाही की कगार पर आ गए है।
जुआ के उधार रूपये न चुकाने पर सूदखोर ने की पत्नी के जिस्म कि मांग की।
वही पीड़िता का आरोप है कि उसके पति को भी दोनों ने जुआ शराब की लत लगा दी, तीन हजार रुपया देकर जुआ खिलवाया, जब हार गया व तय समय पर न दे पाने के चलते दोनों ने उसके पति से अपनी पत्नी का एक रात के लिए जिस्म का सौंदा कर लिया, एक रात के लिए पत्नी दे दो, सारे कर्ज माफ कर दूंगा। इस बात पर पति ने रजामंदी दे दी और रात को घर नशे में आकर पति ने रात भर के लिए साथ चलने को कहा, यह सुनकर पत्नी आक्रोश में आ गई, महिला ने पुलिस को सूचित किया और शिकायत करते हुए कानूनी कार्यवाही किए जाने कि मांग की। मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुटी।