सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ समापन।

Prayagraj,up: कुश श्रीवास्तव द्वारा आयोजित भागवत कथा का आज अंतिम दिवस अत्यधिक हर्षपूर्ण एवं संगीतमय रहा। कार्यक्रम के सातवें दिन नगर से आये समस्त लोगों ने बढ़ चैड कर सहभागिता कड़ी। और इस प्रकार पंडित सत्येंद्र गौड जी,सीपू जी महाराज ,हाथरस, उत्तर प्रदेश के श्री मुख से श्रीमद् भागवत मूल कथा ज्ञान यज्ञ का समापन सत्संग भवन और विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन।

मुल्ला का हाता, स्टैंनली रोड,प्रयागराज में आयोजित भागवत ज्ञान कथा यज्ञ में सांसद केसरी देवी पटेल, कुमार नारायण राघवेंद्र नाथ सिंह डॉक्टर सुशील सिन्हा संजय श्रीवास्तव शैलेंद्र मधु डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव सहित शहर की अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सत्संग पश्चात सभी ने कार्यक्रम के विषय में अपना आनंद व्यक्त करा।

वही आज के दिन श्री कृष्ण राधा का विवाह, सुदामा कृष्ण संवाद एवं कृष्ण जी के लीलाओं का चित्रण करा। कुश श्रीवास्तव ने आए सभी लोगों को चंदन का टीका लगवा कर आत्मा शुद्ध करने वाली तरलता का आभास करवाया। इस अवसर पर ज्ञान गुण सागर वाहिनी के पदाधिकारियों कार्यकर्ता बंधु भी उपस्थित रहे। समापन के अवसर पर आयोजक कुश श्रीवास्तव ने कहा कि सनातन धर्म ने हमेशा चेतना का कार्य किया है और समाज में नई चेतना पैदा हो इस भागवत यज्ञ कथा का मूल उद्देश्य भी यही था।


स्वागत सीनियर एडवोकेट वीपी श्रीवास्तव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष ने सभी आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में सकारात्मकता फैलती है जिसकी आज आवश्यकता है। कार्यक्रम के सातों दिन इस भव्य आयोजन में सभी समाज के लोगों ने सहभागित करी।