भारतीय सेना के बहादुर डॉग फैंटम के सर्वोच्च बलिदान को नहीं भुलाया जा सकता

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच आठ घंटे तक चली गोलीबारी में भारतीय सेना का जाबांज डॉग फैंटम शहीद हो गया।आतंकवादियों ने जम्मू शहर से लगभग 85 किलोमीटर दूर अखनूर खुर के बैटल एरिया में सेना के काफिले में शामिल एक एम्बुलेंस पर हमला कर दिया, जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिसमें  फैंटम भी उनके साथ था। आतंकियों ने जब सेना के काफिले पर फायरिंग की तो फैंटम ने दुश्मनों का सामना करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उसकी बहादुरी और वफादारी की हर कोई तारीफ कर रहा है। फैंटम बेल्जियन मालिनोइस ब्रीड का कुत्ता था, जिसे विशेष रूप से असॉल्ट डॉग के रूप में ट्रेनिंग दी गई। अधिकारियों ने बताया कि उसे 12 अगस्त 2022 को तैनात किया गया था और उसे मेरठ के आरवीसी सेंटर से लाया गया था।