AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
आवेदिका द्वारा शिकायत मिली थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को परिचित बताकर तथा इमरजेंसी का बोलकर पीड़िता के साथ 89,775 रूपये की ऑनलाईन धोखाधडी की गई। धोखाधडी की शिकायत आवेदिका द्वारा सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल में की गई। शिकायत जांच में अज्ञात आरोपी कॉलिंग मोबाईल नम्बर एवं बैंक खातों के वास्तविक उपयोगकर्ता के विरूद्ध अपराध क्र. 113/2024 धारा 419, 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी स्वयं को परिचित व्यक्ति बताता है और इमरजेंसी का बोलकर बैंक खातो में राशि ट्रांसफर करा लेता है । आरोपी बैंक खाता धारक अपना कमीशन लेकर सायबर ठगों को बैंक खाते बेच देते है, बेचे गये बैंक खातो में फ्रॉड की राशि ट्रांसफर की जाती है तथा दो से तीन बैंक खातो में राशि ट्रांसफर कर सायबर ठग एटीएम मशीन के माध्यम से राशि विड्राल कर लेते है।नरसिंहपुर से गिरफ्तार आरोपी बैंक खाता धारक ने कमीशन लेकर अपना बैंक खाता सायबर ठगो को बेच दिया । सायबर ठगो द्वारा फ्रॉड की राशि आरोपी बैंक खाता धारक के खाते में ट्रांसफर की गई । सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के बाद तकनीकी जानकारी के आधार पर 31 दिसम्बर को अपराध में प्रयुक्त बैंक खाता के धारक को नरसिंहपुर से गिरफ्तार किया । आरोपी से एक एण्ड्रोईड मोबाईल फोन जप्त किया गया है। प्रकरण में एक अन्य बैंक खाता धारक पहले ही गिरफ्तार चुका है । सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दें ।
सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा लगभग 90 हजार की धोखाधडी में शामिल आरोपी” को नरसिंहपुर से गिरफ्तार किया
कड़ाके की ठंड में शहर के सामाजिक संगठन ठंड से ठिठुरते गरीबों को कंबल के रूप में बांट रहे ज़िंदगी
January 3, 2025
No Comments
सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा लगभग 90 हजार की धोखाधडी में शामिल आरोपी” को नरसिंहपुर से गिरफ्तार किया
January 3, 2025
No Comments
भोपाल पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत नववर्ष आगमन पर शहर की कानून व्यवस्था को मजबूत करने चलाया विशेष धरपकड़ अभियान
December 31, 2024
No Comments
थानों में रखे अभिलेखों के डिजीटल इंटीग्रेशन हेतु पुलिसकर्मियों के लिए उन्मुखीकरण सत्र-दिशा का आयोजन
December 30, 2024
No Comments