अपने पति की हत्या कर भागी महिला को रेलवे सुरक्षा बल एवं जी आर पी कानपुर ने संयुक्त अभियान चलाकर कर किया गिरफ्तार।

प्रयागराज,यूपी। 11 जून 2023 को सूचना मिली कि एक महिला जिसका नाम रूबी है अपने पति की हत्या करके ट्रेन नंबर 12380 से जा रही है। सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सर्च ऑपरेशन की योजना बनाई गई और समय लगभग रात्रि के 1:37 पर जैसे ही ट्रेन कानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर आई जो रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के द्वारा सभी कोचों में चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान इंजन से चौथे नंबर के जनरल कोच में महिला को पकड़ा गया बता दें कि जैसे ही महिला ने रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के जवानों को देखा वह शौचालय में छिपने की कोशिश करने लगी इस पर रेलवे सुरक्षा बल ने महिला कांस्टेबल की सहायता से उक्त महिला को ट्रेन से उतारा और जीआरपी थाने में लाया गया।


बाद में चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस के उप निरीक्षक नीरज कुमार कॉन्स्टेबल परवीन, कॉन्स्टेबल. अमित, महिला कॉन्स्टेबल मंजू सड़क मार्ग से सरकारी वाहन नं. CH01 GA0468 के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर सेन्ट्रल पर उपस्थित हुए बाद जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल द्बारा सुपुर्दगी नामा तैयार किया गया व फोटो ग्राफिक कर अग्रीम कार्यवाही हेतु उक्त महिला को सुपुर्द किया गया। चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों द्बारा रेलवे सुरक्षा बल के इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया गया।