डेयरी व मेंथा फैक्ट्री में हुई चोरी का हुआ खुलासा, पुलिस ने चार चोरों को किया गिरफ्तार।

बदायूं,यूपी। डेयरी व मेंथा फैक्ट्री में हुई चोरी का हुआ खुलासा, पुलिस ने चार चोरों को किया गिरफ्तार। चोरों के कब्जे से 12 छोटी बड़ी बैटरी, सीलिंग फैन, एक टेंपो, तीन मोबाइल फोन हुए बरामद।

पिछले दिनों सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के वाहन यार्ड ,दूध डेयरी और मेंथा फैक्ट्री में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी में संलिप्त रहे चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने चोरी की घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि 15 जनवरी को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सलारपुर स्थित उबैदु रहमान की राघव दूध डेरी और मोहल्ला आरिफपुर नवादा निवासी मोतशाम सिद्दीकी की मेंथा फैक्ट्री व पुलिस के पार्किंग यार्ड में से मोटर, बैटरी, जनरेटर बैटरी, मोटर आदि चोरी की थी।

सिविल लाइंस इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई ने पुलिस टीम के साथ बदायूं बाईपास पर आंवला चौराहे के पास से चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चोरों ने अपना नाम शहर के मोहल्ला ऊपरपारा निवासी अजीम उर्फ शाहरुख व हसन उर्फ डब्बू,कबुलपुरा निवासी साहिल व गांव खेड़ा बुजुर्ग निवासी खुशी मोहम्मद बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर चारों चोरों ने 15 जनवरी की रात हुई दूध डेरी मेंथा फैक्ट्री की चोरी की घटनाओं को कबूल है। चोरों ने बंद पड़ी दूध फैक्ट्री में से एक इनवर्टर, एक बैटरी, एक मोटर, सीलिंग फैन, दो लीड के बाद मेंथा फैक्ट्री से एक मोटर, स्टेबलाइजर चोरी किए जो पास में जंगलों में छिपा दिया थे। इससे पहले 7 जनवरी की रात उन्होंने पुलिस यार्ड में खड़े वाहनों की 19 छोटी बड़ी बैटरी चोरी की थी।