अछल्दा,औरैया(यूपी)। अछल्दा स्टेशन से होकर गुजर रही 12180 आगरा-इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अचानक से एसी कोच में आग लगने की सूचना पर भगदड़ मच गई। जानकारी पर चालक ने ट्रेन को अछल्दा स्टेशन पर रोका। सूचना होते ही आरपीएफ पुलिस ने कोच में घुसकर जांच की।इसमें किसी व्यक्ति के द्वारा कोच में रखे फायर सिलिंडर को चलाने से धुआं उठने की पुष्टि होने पर राहत की सांस ली। इसके चलते ट्रेन को 9:42 पर गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका। इस बीच हुई भगदड़ से सभी सुरक्षित बताए गए हैं। वहीं, स्टेशन अधीक्षक अमित कुमार ने मामले में जानकारी देने से मना कर दिया।
पुलिस और आरपीएफ ने कोच में जाकर जांच की किसी यात्री की गलती से फायर सिलेंडर चल गया, जिससे कोच में धुंआ-धुंआ हो गया। धुंआ देखकर यात्री डर गए और इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर दी। सूचना पर पहुंची अछल्दा पुलिस और आरपीएफ कांस्टेबल ने कोच में जाकर जांच की, तो पता चला कि आग बुझाने वाला सिलेंडर चला दिया गया था। इससे कोच में धुंआ हो गया और यात्रियों को आग को आभास हुआ कि आग लग गई है, जिससे भगदड़ मच गई। आरपीएफ ओर थाना पुलिस ने चेक किया। आरपीएफ के प्राभरी रजनीश रॉय ने बताया कि किसी यात्री से एसी कोच में लगे फायर सिलेंडर को गलती से चल दिया था। मौके पर सामान्य स्थिति है और ट्रेन को रवाना कर दिया है।