आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट से कृषकों की बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

ब्यूरो सुरेश भाटी बुलन्दशहर

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत 50 कृषकों के समूह को मिलेट्स से संबंधित विभिन्न व्यंजन विधियां एवं पोषण लाभ वैज्ञानिक खेती व वाणिज्य संबंधी जानकारी प्राप्त करने हेतु भारतीय पौष्टिक अनाज अनुसंधान संस्थान एवं आई.सी.आर.आई.सी.ए.टी. राजेन्द्रनगर ,हैदराबाद- तेलंगाना के लिए जाने हेतु आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट से कृषकों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर किसानों से भी वार्ता करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में खेती करने के लिए दिये जाने वाले प्रशिक्षण को अच्छी प्रकार से लेकर आए।

प्रशिक्षण लेकर आने के उपरांत उसी विधि से खेती करें और अन्य किसान भाइयों को भी खेती करने की विधि के बारे में जानकारी दे।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ रघुराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के जनपद सलाहकार ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित रहे