पुलिस ने बस को सीज कर ड्राइवर को किया गिरफ्तार
दिल्ली। दिल्ली के सरिता विहार इलाके में भीषण सड़क हादसा बच्ची की मौत जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह तस्वीर गुरुवार की दिल्ली के सरिता विहार इलाके की है जहां पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे स्कूल बस के चपेट में एक बच्ची आ गईं जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान 13 वर्षीय काजल के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर मौके से हटाया।
बच्ची के ताऊ शमशुल अली और परिजनों ने बताया कि वह सुबह अपने मां के साथ जा रही थी उसी दौरान तेज रफ्तार बस जो ओवरटेक कर रहा था वह बच्ची को कुचल दिया जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई हैं। जिस बस से हादसा हुआ है वह स्कूल बस थी.मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया है कि पूरे मामले में बस के ड्राइवर राम विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है और बस को सीज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।