ट्रक और ट्रैक्टर आपस में टकराए, एक की मौत और दो घायल।

अजीतमल,औरैया(यूपी)। कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर जलुपुर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में तेज रफ्तार ट्रक जा टकराया। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया है।अजीतमल तहसील क्षेत्र के मुरादगंज निवासी राजू (30) पुत्र रामप्रकाश गांव के ही अनुराग शुक्ला का ट्रैक्टर चालक था। मंगलवार की सुबह वह ट्रैक्टर लेकर खेतों में मूंग लाद के जुलूपुर गांव के समीप मजदूरों का इंतजार कर रहा था। तभी पीछे से आया कोयला लदा ट्रक टकरा गया।

टक्कर जोरदार होने से ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया और दबने से राजू की मौत हो गई। वहीं, ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से ट्रक ड्राइवर पप्पू जाट और उसका भाई राजू पुत्र गोपाल जाट निवासी शाहपुरा भीलवाड़ा राजस्थान बुरी तरह घायल हो गए।सूचना पर पहुंची ने शव कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल मुकेश चौहान ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।