गांव में 20 सालों से बनी हुई है जल भराव की समस्या
गोवर्धन, मथुरा, यूपी। मामला गोवर्धन तहसील के अंतर्गत बछगाँव का हैं करीब 20 साल से हो रही जल भराव की समस्या को लेकर अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट काट कर परेशान दो किसान मोबाइल टावर पर चढ़ सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों किसानों को समझने का प्रयास किया मगर दोनों किसान प्रशासन की बात को सुनने को मंजूर नहीं वहीं क्षेत्र अधिकारी गोवर्धन राम मोहन शर्मा टावर पर चढ़कर दोनों किसानों से बात करते हुए नजर आए मगर काफी समझाने के बाद भी कोई बात नहीं बनी।
वही मीडिया से बात करते हुए नीचे बैठे ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव की यह समस्या आज की नहीं है करीब 20 साल से यूं कि त्यु बनी हुई है काफी अधिकारियों के चक्कर काट काट कर थक गए हैं गोवर्धन से लेकर लखनऊ तक सूचना देने के बाद भी हमें अभी तक कोई भी निजात नहीं मिली है यहां विधायक और सांसद वोटो को मांगने तो आ जाते हैं मगर गांव की समस्या से निजात अभी तक किसी भी नहीं दिलाई उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस गांव की समस्या दूर नहीं हुई तो इसी प्रकार से गांव का हर व्यक्ति टावर पर चढ़ेगी वही सूचना पाते ही उप जिलाधिकारी दीपिका मेहर मौके पर पहुंच गई तथा वहां मौजूद ग्रामीणों से बात करके इस समस्या का स्थाई हल निकालना विचार को उनके समक्ष रखा।
यूपी जिला अधिकारी दीपिका मेहर ने कहा कि इस गांव के पानी को स्थाई रूप से निकलने का समाधान निकाला जा रहा है जल्द से जल्द इस गांव को इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाते हुए 5 दिन का समय समय मांगा है जिसको लेकर सभी किसान राजी हो गए हैं तथा टावर पर चढ़े दोनों किसानों को नीचे उतरने में लगे।