औरैया । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में ककोर स्थित तिरंगा मैदान में कुल 217 जोड़े दांपत्य सूत्र बंधन में बधे। उक्त अवसर पर 213 जोड़ों को हिंदू रीति रिवाज से तथा 04 जोड़ों का निकाह पढ़ा गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ मा0 राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने दहेज रहित शादी के लिए मा० मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह योजना चलाई है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि जो जोड़े आज दाम्पत्य सूत्र में बंध रहे हैं वह भविष्य में सुखमय जीवन व्यतीत करेंगे,यह मेरा आशीर्वाद है। उन्होंने नव दम्पति को वस्त्र व उपहार आदि भेंट करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने कहा कि इन जोड़ों ने अपने-अपने जीवनसाथी को चुनकर आगे सुखमय जीवन व्यतीत करने का रास्ता ढूंढा है जो अपने सुखमय जीवन को साथ रहकर व्यतीत करेंगे। उन्होंने नव दांपत्य को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब परिवारों की बेटियों की धूमधाम से शादी करने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाती हैं। जिससे उनको यह महसूस न हो कि वह गरीब हैं। सरकार द्वारा शादी के दौरान 35 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में जमा किये जाते हैं और 10 हजार रुपये कीमत के पायल, बिछिया, वस्त्र, बर्तन आदि दिये जाते हैं जबकि 6 हजार रुपये अन्य व्यवस्थाओं पर व्यय किये जाते हैं।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर,मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेन्द्र पाल सिंह, भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह, सोनू सोनी, संबंधित अधिकारी सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, गणमान्य नागरिक व शादी के जोड़ों के अभिभावक आदि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत, सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 217 जोड़े एक दूसरे के बने जीवन साथी
संभागायुक्त ने विभिन्न योजनाओं में लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए
January 20, 2025
No Comments
पाँच जातियों को केंद्रीय सूची में सम्मिलित करने के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने जनसुनवाई की
January 18, 2025
No Comments
भोपाल क्राइम ब्रांच ने की नशा तस्करों पर कार्रवाई, तस्करों से दो दोपहिया वाहन समेत 2,80,000 रूपये का गांजा बरामद
January 16, 2025
No Comments
सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का निराकरण करने के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दिये निर्देश
January 14, 2025
No Comments
कलेक्टर ने निक्षय मित्र बनकर पाँच टीबी मरीज गोद लिए, कोई भी नागरिक निक्षय मित्र बनकर पोषण सहायता से जुड़ सकता है
January 14, 2025
No Comments