विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत, प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने आवास योजना के लाभार्थियों को चाबियों का किया वितरण



दिबियापुर(औरैया)।नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मल्लाह, कश्यप, निषाद,विंद,राजभर आदि जातियों के लोगों का पांच लाख तक का इलाज मत्स्य पालन विभाग कराएगा। प्रभारी मंत्री ने यहां पीएम आवास योजना शहरी,पीएम स्ट्रीट वेंडर तथा आयुष्मान भारत योजना व पीएम किसान निधि के आधा सैकड़ा से अधिक लाभार्थियों को आवास की चाबी, स्वीकृत प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। इससे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने प्रभारी मंत्री का स्वागत करते हुए प्लास्टिक सिटी का नाम बदलकर अटल औद्योगिक पार्क किए जाने तथा जल निकासी के लिए शासन स्तर पर लंबित प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने एवं दिबियापुर बस स्टैंड से विभिन्न शहरों के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाने की मांग की।उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हर घर में 22 तारीख को दीप जलाकर खुशियां मनाई जाएं।

नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा व अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पांडे ने अतिथियों का माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एसडीएम अखिलेश सिंह, एएसपी दिगंबर सिंह कुशवाहा, सीएमओ सुनील कुमार वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा सिंह, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन विनोद यादव, ऐई एस. के. तिवारी, उपखंड अधिकारी विधुत विभाग अनुराग पांडेय, भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत, कमलेश अवस्थी ,राहुल गुप्ता ,गुड्डू शिवहरे,चंद्रकांती मिश्रा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी भाजयुमो अमित तिवारी (रवि), राजेश पांडे, भगवती कुमार द्विवेदी, रामू पांडेय, गिरीश तिवारी, चुन्नू गुप्ता, मोनू सेंगर, शैलेंद्र राजपूत, अंकुर तिवारी, वरिष्ठ लिपिक नरेन्द्र सिंह राजावत, शिवा तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन भाजपा नेता अवधेश शुक्ल ने किया।