गाजियाबाद में हवा हवाई रेस्टोरेंट के सामने उत्तर प्रदेश की परिवहन विभाग की बस फ्लाईओवर से नीचे गिरी।

डिवाइडर तोड़कर ढलान से नीचे गिरी बस, 15 से 20 बस सवार हुए घायल।

गाजियाबाद,यूपी। उत्तर प्रदेश परिवहन की बस मेरठ से दिल्ली की तरफ आ रही थी जिसमें 30 लोग के करीब बस में सवार थे, जिसके बाद बस दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर चल रही उत्तर प्रदेश की बस अचानक से एक्सप्रेसवे के हवा हवाई होटल के पास हुआ बड़ा हादसा अनियंत्रित होकर डिवाइडेड तोड़कर नीचे गिरी जिसमें 18 से 20 लोगो की घयाल होने की सूचना सामने आ रही है।

थाना मसूरी क्षेत्र दिल्ली के मेरठ एक्सप्रेसवे की घटना

वही घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से जिला एमएमजी हस्पताल भर्ती करवाया गया फिलहाल किसी जानहानि की सूचना नही है। मौके पर पुलिस ने मोर्चा संभाला मदद करने के लिए पुलिस की टीमें पहुंची जिसके बाद बचाव कार्य जारी है। फिलहाल बस ड्राइवर का संतुलन कैसे बिगड़ा अभी ये स्पष्ट नही है। पुलिस जांच कर रही है मौके पर आलाधिकारी पहुंचे हुए।