मुरादाबाद,यूपी। मुरादाबाद के कोतवाली सदर क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद के नेता की सतीश अरोड़ा की प्रेम चुनरिया होटल की बिल्डिंग देर रात भर भारा कर गिर पड़ी। रात में बिल्डिंग के मलबे में दवने से कई राहगीर बाल बाल बच गए।
बिहिप के नेता का ये होटल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहे सौंदर्य कारण अतिक्रमण की जड़ में आ रहा था।
नगर निगम की सख्ती के बाद बिहीप नेता सतीश अरोड़ा ने अपने होटल का कुछ हिस्सा खुद ही तुड़वाया था।
तभी से ही होटल की बिल्डिंग गिराऊ हालत में थी।
लेकिन बिल्डिंग की ओर न तो बिल्डिंग स्वामी ने कोई धुन दिए और न ही नगर निगम अफसरों ने इस गिराऊ बिल्डिंग को गिरवाने पर कोई ध्यान नहीं दिया।
नतीजतन शुक्र वार की देर रात लगभग 11बजे इस होटल की गिराऊ बिल्डिंग भर भर गिर गई।
बुध बाजार शहर मुरादाबाद के बीच अति चहल पहल वाला क्षेत्र हे।
यहां देर रात तक लोगो की आवाजाही लगी रहती हे
स्टेशन करीब में होने के कारण भी इस मार्ग पर आवाजाही रहती ही है जिस वक्त विहिप नेता की उक्त बिल्डिंग गिरी थी।
तब भी लोग उधर से गुजर रहे थे।
अचानक में बिल्डिंग गिरने से भगदड़ मच गई। ये तो गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ। कोई जन हानि नहीं हुई।
हादसे के बाद से इस मार्ग को बिलकुल बंद कर दिया गया है।नगर निगम ने इस मार्ग पर कई और बिल्डिंगों में भी तोड़ फोड़ की हे ये बिल्डिंग भी दशकों पूर्ण ही हैं इसे में इनकी भी आशंका बनी हुई है।