ब्यूरो सुरेश भाटी बुलन्दशहर
उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर में सोमवार को स्वयं सेवी संस्था डिनाइट विंग्स यंग फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा इस भीषण गर्मी के मौसम में कारागार में निरूद्ध बंदियों एवं बंदी मुलाकात के लिए आने वाले मुलाकातियों के लिए शीतल पेयजल व्यवस्था के निमित्त 80 लीटर क्षमता का एक नग वाटर कूलर एवं महिला अहाते में निरूद्ध महिला बंदियों के लिए 01 एचपी क्षमता की एक नग सबमर्सिबल पम्प भेट की गई तथा स्वयं सेवी संस्था के सदस्य धर्मपाल सिंह, हेमराज गर्ग, विवेक लाल, दीन दयाल बंसल, राजेश कुमार सूरी, जय चन्द्र एवं आनन्द सिंह के कर-कमलों द्वारा रिबन काटकर वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया एवं पूर्ण विधि-विधान के साथ क्रियाशील अवस्था में वाटर कूलर कारागार को समर्पित किया गया। स्वयं सेवी संस्था द्वारा पूर्व में भी इस कारागार में निरूद्ध बंदियों के उत्थान एवं कल्याण हेतु अनेकों कार्य किये जा चुके है।