साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न ,रात्रि 11 बजे बंद हो बाज़ार, खुले में न बिके मांस-मछली लाउड स्पीकरों संबंधी निर्देशों का पालन हो।

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट

भोपाल, एमपी। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को समय सीमा-पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली बैठक में राष्ट्रीय मतदाता दिवस,गणतंत्र दिवस की तैयारी, राजस्व महाअभियान, खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही,शासकीय कार्यालयों में स्वच्छता अभियान और 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले के मंदिरों में स्वच्छता अभियान, रोशनी एवं अन्य कार्यवाहियों के सम्बंध में समीक्षा कर अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिये।


इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत , तीनों एडीएम सहित सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारी के सम्बंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर कार्यक्रम की तैयारी बेहतर ढंग से समय सीमा में करने निर्देश दिये। इसी के साथ उन्होंने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर सिंह ने माइनिंग विभाग के अधिकारियों को खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी रखने एवं कार्यवाहियों में वृद्धि लाने के निर्देश दिये। उन्होंने 15 जनवरी से प्रारंभ हो रहे राजस्व महा-अभियान के सम्बंध में सभी राजस्व अधिकारियों को अभियान अंतर्गत दिये गये बिंदुओं पर प्राथमिकता देते हुए राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाकर अपने कार्यालय में साफ़-सफ़ाई करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर 16 जनवरी को प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट में स्वच्छता अभियान चलायेंगे। उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी एसडीएम से उनके क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले मंदिरों के धर्मगुरुओं के साथ चर्चा कर 16 से 22 जनवरी तक मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने रोशनी ,दीपक प्रज्वलन करने, संस्था की क्षमता अनुसार धार्मिक आयोजन, प्रभात फेरी, प्रसादी वितरण आदि के आयोजन करने की बात कही। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि शहर में बाज़ार रात 11 बजे तक बंद हो यह सुनिश्चित कराया जाये साथ ही उन्होंने खुले में मांस न बिके यह भी सुनिश्चित कराने निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने लाउड स्पीकरों के सम्बंध में शासन से जारी निर्देशों का पालन कराने सभी सम्बंधितों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की भी समीक्षा कर उनका समय सीमा में गुणवत्ता से निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।