क्या जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह होंगे इलाहाबाद लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी ?

Prayagraj,up: नगर निकाय चुनाव समाप्त हो चुके हैं, महापौर और नगर पंचायत के अध्यक्ष मिल चुके हैं, उसके साथ में सम्बंधित नगर निगम के कौंसिल भी मिल चुके हैं। अब सब दल और उससे सम्बंधित नेता लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं, 2024 में लोकसभा चुनाव है और बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने के फ़िराक में है तो विपक्ष सत्ता पाने के लिए बेताब है।


प्रयागराज में दो लोकसभा सीट है और दोनों जगह बीजेपी के सांसद हैं, फूलपुर से केसरी देवी पटेल सांसद हैं तो इलाहाबाद लोकसभा सीट से डॉ रीता बहुगुणा जोशी सांसद हैं, बीते विधानसभा चुनाव में डॉ जोशी कह चुकी हैं कि अब वे आगे लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं हैं और उनके लड़के मयंक जोशी समाजवादी पार्टी में जा चुके हैं।
डॉ रीता जोशी की स्थित को देखते हुए राजनितिक पंडित यह अनुमान लगा रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में डॉ रीता जोशी की जगह कोई और नेता चुनाव लड़ सकता है।
अन्य नेताओं के चुनाव लड़ने की बात पर इधर कुछ दिनों से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह की गतविधियां यमुना पार में बढ़ गयी हैं और विकास सम्बंधित तमाम काम यमुनापार में होने लगे हैं। नाम न छपने की शर्त पर एक बीजेपी नेता ने कहा कि डॉ वीके सिंह इलाहाबाद लोकसभा से उपुक्त प्रत्याशी हो सकते हैं और जो सामाजिक समीकरण है उसमें डॉ वीके सिंह बहुत मजबूत हैं।


डॉ. वीके सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि उनका ध्यान विकास कामों के ऊपर है, लोकसभा चुनाव लड़ना पार्टी का काम है, पार्टी का जो आदेश होगा उसका पालन होगा, आगे डॉ वीके सिंह ने कहा कि यमुनापार और गंगापार को जोड़ने के लिए हंडिया और मेजा के बीच में गंगा पर एक पुल बनना है जिसके प्रयास में हैं।


स्वतंत्र सूत्रों से पता चला कि डॉ. वीके सिंह की लॉबिंग कई नेता कर रहे हैं, खुद डॉ वीके सिंह की पकड़ बीजेपी के बड़े नेताओं से है और बीजेपी अपनी नीति के तहत फूलपुर पिछड़े और इलाहाबाद अगड़े के तहत डॉ वीके सिंह को टिकट दे सकती है। अभी चुनाव में साल भर का समय है और बीजेपी का सर्वे चल रहा है। सर्वे के आधार पर पार्टी अपने प्रत्याशी का चयन करती है इसमें डॉ वीके सिंह का भी नाम हो सकता है।