त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
Prayagraj,up: प्रयाग व्यापार मंडल एवं झूसी व्यापार मंडल के द्वारा एक कार्यक्रम हुआ और व्यापार मंडल द्वारा अग्नि समान विभाग के कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित राणा चावला, सोहेल अहमद, अरुण केसरवानी, सूरज सोनकर, अखिलेश सिंह, प्रीतम सिंह, अवंतिका टंडन, पल्लवी अरोड़ा, हिना खान, गुरु चरण अरोड़ा, चन्नी, अशोक अरोड़ा, सुधाकर स्वर्णकार, महबूब खान, विकास केसरवानी, हबीब खान, सरदार जितेंद्र सिंह, अविनाश खुराना, राजीव नायर, गुफरान अहमद, सूरज लाल मौर्य, शिव शंकर निषाद, राजेश जायसवाल, मोहम्मद गुड्डू, रवि यादव, हरजिंदर सिंह, शाहिद कमल, बबलू, अनुज अग्रवाल, दलजीत सिंह, बंटी, धनंजय सिंह, साहिल अरोरा, अनु दुबे, निखिल मलंग, मोहम्मद अकरम शगुन मीडिया प्रभारी प्रयाग व्यापार मंडल आदि लोक उपस्थित थे।