AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार संगठित और असंगठित क्षेत्रों के साथ-साथ गिग प्लेटफार्म वर्कस श्रमिकों सहित सभी श्रेणियों के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रभावी वितरण के लिए एक व्यापक डेटावेस ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से तैयार किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा भी गिग प्लेटफार्म वर्कस की सामाजिक सुरक्षा लक्षित करते हुए इस श्रेणी के श्रमिकों को संबल योजना के जोड़ा गया है। भारत सरकार ने केन्द्रीय बजट 2025-26 में गिग प्लेटफार्म वर्कस को कवर करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के विस्तार की घोषणा की है इसके अलावा उन्हें ई-श्रम पर पंजीकृत किया जाएगा और पहचान पत्र प्रदान किये जाएँगे। गिग प्लेटफार्म वर्कस के ई-श्रम पोर्टल तथा संबल पोर्टल पर पंजीयन हेतु 7 से 17 अप्रैल तक विशेष पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है। ई-श्रम का पंजीयन किसी भी सी.एस.सी. सेन्टर पर उपस्थित होकर निःशुल्क कराया जा सकता है। संबल योजना के पंजीयन हेतु किसी भी एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क से आवेदन किया जा सकता है।भोपाल जिले में कार्यरत गिग प्लेटफार्म वर्कस जैसे जोमेटो, स्वीगी, ईंट श्योर, फूड पांडा, अमेजोन, फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट, ग्रोफर, जेप्टों, ब्लिक्टि, बेस्ट प्राईस, मेट्रो, डी-मार्ट, ओला, उबर, जुगनू, रेपिडो आदि में कार्य करने वाले ऐसे कर्मचारी जो कम्पनी में नियमित कर्मचारी नहीं है से अपील है कि वे अपना ई-श्रम पोर्टल पर तत्काल पंजीयन कराकर योजना का लाभ उठाये।
